पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

0
104

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भव: पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा केजीएमयू ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में महामंत्री प्रदेश महामंत्री/ अभियान संयोजक सुभाष यदुवंश, अवध क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष कमलेश मिश्रा व महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर 500 रक्तदाताओं की सूची तैयार की गई जो रक्त कोष में रक्त की कमी होने पर रक्तदान करेंगे।

।महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी जी ने कहा रक्तदान महादान है समाज के प्रत्येक वर्ग को जो अपने आप को स्वस्थ महसूस मानता हो उसे तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, इससे उन जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता है जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है। रक्तदान से हम जीवन दान का कार्य करते हैं।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा रक्तदान महादान है समाज के प्रत्येक वर्ग को जो अपने आप को स्वस्थ महसूस मानता हो उसे तीन माह में रक्तदान करना चाहिए।  मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग व युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अभय ने ने बताया कि शिविर में कुल 120 कार्यकर्ताओ ने अपना रक्तदान किया।

ये भी पढ़ें : 73वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना

केजीएमयू की ब्लू एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की हेड डॉक्टर तूलिका चंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव समाज में संदेश दिया है कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक दल ही नहीं वरन सामाजिक हित के लिए भी हमेशा आगे खड़ी रहने का काम करती है।

शिविर में मुख्य रूप से युवा मोर्चा महामंत्री अमित त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी वैभव सिंह, मंत्री अतुल सिंह आशुतोष तिवारी, वैभव उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष तुषार मिश्रा, मंगल झा, कार्य समिति हर्षित दीक्षित, आनंद तिवारी एवं अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here