बीएन मिश्रा बने जनविकास महासभा के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक

0
97

लखनऊ। इस वर्ष आयोजित किये जा रहे दूसरे विद्यार्थी उत्सव की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जनविकास महासभा के तत्वावधान में हुई इस बैठक में उत्सव के सफल आयोजन कराने की बागडोर समाजसेवी बीएन मिश्रा को सौंपते हुए जनविकास महासभा के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया गया।

विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक, एक लाख छात्रों तक पहुंचने का लक्ष्य

इस उत्सव के माध्यम से भारतीय संस्कृति के साथ मजबूत राष्ट्र निर्माण में आज के विद्यार्थियों एवं युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करते हुये उन्हें उनकी प्रतिभा के प्रति एवं पर्यवारण एवं जल संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा मुक्त समाज , आत्मनिर्भर भारत के महत्व के प्रति जागरूक करना है।

इस विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव-2024 में एक लाख विद्यार्थियों के मध्य पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में सोक्ट के अध्यक्ष डॉ अगम दयाल, संरक्षक, एस के बाजपेई, अरविंद नाथ मिश्रा, महामंत्री अजय यादव, पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी डॉ प्रणव मिश्रा, संगठन मंत्री दिव्या शुक्ला ,

मार्गदर्शक डी सी गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, विनय तिवारी, सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना , कोटा स्टडी फोरम के ओनर अभिषेक जायसवाल, वैभव शुक्ला, मुकेश शर्मा , उदय सिंह सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में जन विकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि बीते वर्ष सफलतापूर्वक हुए विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव को देखते हुए इस बार लखनऊ के अलावा अयोध्या, वाराणसी और बरेली मण्डल के स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं के बीच कार्यक्रमो को आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मतदाताओं के लिए जानकीपुरम विस्तार में लगा मतदाता सहयोग केन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here