Border 2 : अहान शेट्टी ने पुणे में शूटिंग पूरी की, अगले शेड्यूल का इंतजार

0
80
Ahan Shetty (@ahan.shetty) Anurag Singh (@anurag_singh_films)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को निर्माताओं ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में कास्ट किया है। बीते कई दिनों से अहान शेट्टी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट के साथ शूटिंग करने में व्यस्त थे।

अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अहान शेट्टी ने अब ‘बॉर्डर 2’ का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने की जानकारी अहान शेट्टी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फैन्स को दी है।

11 जुलाई को अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़ी अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि उन्होंने पुणे में चल रही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

अहान शेट्टी ने अपने को-स्टार दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन के साथ भी फोटो शेयर की। इस फोटो में ‘बॉर्डर 2’ के निर्देशक अनुराग सिंह भी नजर आ रहे हैं। अहान ने फोटो साझा करके कैप्शन दिया, ‘और क्या है ये बॉर्डर..? बस एक फौजी और उसके भाई हैं। पुणे में शूटिंग पूरी हो गई.. अब अगले शेड्यूल पर चलते हैं।’

Ahan Shetty (@ahan.shetty) Anurag Singh (@anurag_singh_films)

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इस मूवी में सनी देओल को भी अहम रोल में देखा जाएगा। ‘गदर 2’ के सफलता के बाद मेकर्स ने ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को बनाने का फैसला किया था।

इस मूवी को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वॉर-ड्रामा को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने अगले साल 23 जनवरी का दिन चुना है। सनी देओल के फैन्स भी इस मूवी की रिलीज का इंतजार बड़ी बेताबी के साथ कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here