Border 2 : अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक, नेवी ऑफिसर जंग के मैदान में

0
72
@TSeries

टी-सीरीज फिल्म्स और जेपी फिल्म्स निर्मित ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस मूवी को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। दिलजीत दोसांझ, सनी देओल, वरुण धवन के बाद अब अहान शेट्टी के भी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट किया गया है, जो कि बेहद दमदार है।

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में अहान शेट्टी एक नेवी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फर्स्ट लुक जो जारी हुआ है, उसमें वह जंग के बीच खड़े खून से लथपथ वर्दी में नजर आ रहे हैं और मोर्टार गन चला रहे हैं। उनका ये आक्रमक और गुस्सैल रूप देख फैंस के रोंगटे खड़ो हो रहे हैं क्योंकि उनके करियर में ये फिल्म चार चांद लगाने जा रही है।

Ahan Shetty (@ahan.shetty)

इस पोस्टर पर लोग फायर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही मेकर्स से जल्द से जल्द ट्रेलर रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ ने अहान शेट्टी के पोस्टर को देख कहा- ‘ब्लॉकबस्टर।’ एक ने कहा, ‘पोस्टर में जितना दम दिखता है, फिल्म उतनी ही धमाकेदार होगी।’

अनुराग सिंह निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है।

इसके पहले पार्ट में सुनील शेट्टी, सनी देओल, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा सहित कई स्टार्स नजर आए थे, जो 1996 में रिलीज हुई थी। लेकिन अब दूसरे पार्ट में सिर्फ ‘गदर 2’ एक्टर दिखेंगे।

ये भी पढ़े : दिलजीत दोसांझ का दमदार लुक, भारतीय नायक की वीरता को करेंगे जीवंत

ये भी पढ़े : Border 2 : वरुण का पहला लुक, आंखों में गुस्सा व दिल में देश के लिए जुनून

ये भी पढ़े : बॉर्डर 2 के मोशन पोस्टर की धूम, फैंस बोले: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लोडिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here