सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जारी है। फिल्म का तीसरा शेड्यूल अब पुणे के नेशनल डिफेंस अकादमी में शूट किया जा रहा है।
इसी बीच अब सेट से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दो और एक्टर्स भी फिल्म की कास्ट के साथ जुड़ गए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के लाडले अहान शेट्टी की, जो अब फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
टी-सीरीज़ के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में वरुण धवन अपने बॉर्डर 2 के लुक में नजर आ रहे हैं। उनके साथ लीजेंड सनी देओल बैठे हुए हैं। साथ ही अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में भूषण कुमार भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही फिल्म के मेकर्स भी एक्टर्स के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं।
When all ‘Forces’ Come together! #BORDER2 🇮🇳, Diljit Dosanjh & Ahan Shetty join Sunny Deol and Varun Dhawan as the battalion kicks off the 3rd schedule at Pune's National Defence Academy!
On-ground, they're joined by Producers Bhushan Kumar & Nidhi Dutta, Director Anurag Singh,… pic.twitter.com/o1CmQC8AuC
— T-Series (@TSeries) June 17, 2025
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग पुणे स्थित प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस अकैडमी में शुरू हो गई है। दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अब सनी देओल और वरुण धवन के साथ मिलकर शौर्य और एकता की एक भव्य कहानी को पर्दे पर उतारेंगे।
Four heroes, one mission, infinite glory! 💪 #Border2
Now this is going to be an epic saga!@iamsunnydeol @Varun_dvn @diljitdosanjh #AhanShetty #BhushanKumar #JPDutta @RealNidhiDutta #KrishanKumar @SinghAnurag79 @ShivChanana @neerajkalyan_24 #SonuNigam @sumitaroraa… pic.twitter.com/LCw4Wqq8tV
— T-Series (@TSeries) June 17, 2025
इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, जो कि गणतंत्र दिवस वीकेंड पर आएगी।
ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म