बॉर्डर 2 के मोशन पोस्टर की धूम, फैंस बोले: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लोडिंग

0
61
साभार : गूगल

79वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बॉर्डर 2 के फर्स्ट लुक से पर्दा हटा दिया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

सनी देओल की फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होगी। सनी के इस ऐलान के साथ फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

सनी देओल ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर साझा करके लिखा- हिंदुस्तान के लिए लडेंगे…फिर एक बार। इस पोस्टर में सनी देओल की आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है। अभिनेता ने बताया कि फिल्म 22 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।

इस पोस्टर पर एक यूजर ने लिखा- एक बार फिर पाकिस्तानियों को 22 साल बाद धूल चटाने आ रहा है हिंदुस्तान का शेर। दूसरे यूजर ने लिखा- ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लोडिंग। बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने जय हिंद, फायर और हार्ट इमोजी बनाकर फिल्म के लिए अपना उत्साह जाहिर किया।

बॉर्डर 2 की बात करें तो यह फिल्म साल 1997 में आई जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। कुछ दिन पहले दिलजीत ने एक वीडियो साझा करके बताया था कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

ये भी पढ़े : दिलजीत दोसांझ ने किया ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग खत्म होने का ऐलान, देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here