बॉर्डर 2 का टीजर 16 दिसंबर को, विजय दिवस पर होगी धमाकेदार पेशकश

0
45
@TSeries

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने आज इसका टीजर रिलीज होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को टीम ने फिल्म का नया पोस्टर भी साझा किया, जिसमें फिल्म के टीजर के लॉन्च की जानकारी सामने आई।

मेकर्स के मुताबिक, इस साल विजय दिवस का उत्साह, 1971 की ऐतिहासिक जीत की याद और साल का सबसे बड़ा टीजर लॉन्च—सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा। ‘बॉर्डर 2’ का टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे IST पर रिलीज होगा। वहीं, फिल्म सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को दस्तक देगी।

पोस्टर में फिल्म के चारों हीरो—सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी—एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। हर एक का अंदाज अलग है: सनी अपने आइकॉनिक, युद्ध-कुशल अवतार में, वरुण अपने कर्तव्य के प्रति अडिग इरादों के साथ, दिलजीत लड़ाई के बीच हिम्मत दिखाते हुए, और अहान अपनी बोल्ड, जवानी वाली हिम्मत के साथ दिखाई दे रहे हैं।

विजय दिवस हर साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर मिली सैन्य जीत की याद में मनाया जाता है। ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर पेश किया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है, जबकि निर्देशन की कमान अनुराग सिंह के हाथ में है।

ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here