गेंदबाजों ने स्पोर्ट्स गैलेक्सी को दिलाई जीत

0
49

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच अमित वर्मा (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब ने रोहित चतुर्वेदी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में फोरेंसिस क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया. एक अन्य मैच में राज गार्डन ने डिवाइन क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से मात दी.

रोहित चतुर्वेदी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट

एआर जयपुरिया क्रिकेट मैदान पर 9 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे फोरेंसिस क्लब ने 18 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 32 रन बनाये. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका और कृष्णा गुप्ता ने सबसे ज्यादा 8 रन बनाये.

स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब से अमित वर्मा ने 3 जबकि ओम बाजपेयी व शिवम वर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किये. जवाब में स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने 7.4 ओवर में मात्र एक विकेट गंवाकर 33 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. मोहम्मद जैद व ऋषि शर्मा ने 10-10 रन का योगदान किया.

राज गार्डन की जीत में सइदुल्लाह ने झटके 9 विकेट

आरबीटी स्टेडियम पर राज गार्डन ने मैन ऑफ़ द मैच सइदुल्लाह उस्मान (9 विकेट) की गेंदबाजी से डिवाइन क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से मात दी. डिवाइन क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 30 रन ही बना सका. टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और 8 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.

राज गार्डन से सइदुल्लाह उस्मान ने 15.1 ओवर में एक मैडन के साथ 15 रन देकर 9 विकेट हासिल किये. जवाब में राज गार्डन के भी इस छोटे लक्ष्य के सामने पसीने छूट गए. टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 32 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. इसमें भी वैभव यादव (13) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके.

ये भी पढ़ें : सिक्के की उछाल के सहारे जीत से एलआरसी सेमीफाइनल में

एनडीबीजी मैदान पर जेके स्पोर्ट्स क्लब व आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के बीच मैच में जेके स्पोर्ट्स क्लब ने 26 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाये.

जवाब में आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने 4.2 ओवर में एक विकेट पर 25 रन बनाये थे कि बारिश के चलते मैच रोक देना पड़ा और फिर मैच शुरू कराना संभव नहीं हो सका. अंत में दोनों टीम को बराबर अंक बांट दिए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here