बॉक्सर्स को दिल से मिलेगी पहचान, सना सूरी ने उठाया ‘स्नाइपर प्रो बॉक्सिंग’ का जिम्मा

0
46

मुंबई। बॉक्सिंग एक ऐसा खेल है जिसने हमेशा लोगों के दिलों में जगह बनाई है। चाहे फिल्मों की रिंग हो या असली जिंदगी का मुकाबला, बॉक्सिंग का रोमांच हर किसी को बांध कर रखता है। लेकिन अफसोस की बात ये है कि हमारे देश में बॉक्सर्स को वो पहचान, वो सम्मान अब तक नहीं मिला, जिसके वे असल में हकदार हैं।

इन्हीं हालात को बदलने के इरादे से अब एक नई शुरुआत हो रही है। भारत की पहली महिला प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रमोटर सना सूरी बॉक्सिंग को नया मंच, नया अंदाज और एक नई चमक देने जा रही हैं।

सना भारत की पहली महिला प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रमोटर बनकर इतिहास रच रही हैं। सना सूरी का ‘स्नाइपर प्रो बॉक्सिंग’ इवेंट सिर्फ बॉक्सिंग का मुकाबला नहीं होगा, बल्कि इसमें फैशन, ग्लैमर और जोश का जबरदस्त तड़का भी देखने को मिलेगा। ये धमाकेदार आयोजन 2 अगस्त को मुंबई में होगा।

इस इवेंट की घोषणा के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता रोहित रॉय, बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, एंकर और बॉक्सर ताहिर खुर्म सहित कई दिग्गज मौजूद थे।

इस मौके पर सना ने बताया कि यह इवेंट ग्लैमर, फैशन और बॉक्सिंग का जबरदस्त संगम होगा। हालांकि इवेंट का पूरा फॉर्मेट उन्होंने अभी नहीं बताया और कहा कि पूरा मजा 2 अगस्त को रिंग में ही नजर आएगा।

इवेंट को प्रमोट करने पहुंचे अभिनेता रोहित रॉय ने भी माना कि प्रोफेशनल बॉक्सिंग को आज भी वो पहचान और शोहरत नहीं मिली है, जिसकी यह हकदार है।

हमारे बॉक्सर रिंग में बार-बार चोट खाते हैं, लेकिन फिर भी लड़ते हैं। बॉक्सिंग को बढ़ावा मिलना चाहिए और सना का यह कदम बहुत ही सराहनीय है। इसलिए हम उनके साथ हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस इवेंट के बाद बॉक्सर्स को जरूर ज्यादा सम्मान मिलेगा।

बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने कहा कि चूंकि मुझे खेल पसंद हैं और सना की मंशा बॉक्सिंग को आगे ले जाने की है, इसलिए मैं उनके साथ हूं। इस मौके पर बॉक्सर ताहिर खुर्म ने कहा कि वह इस इवेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और 2 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ताहिर खुर्म ने यह भी कहा कि वह अपनी वेट कैटेगरी में हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। ताहिर अपने नॉकआउट्स (KO’S) के लिए काफी प्रसिद्ध हैं और वे रिंग में हमेशा दो देशों – भारत और अफगानिस्तान – का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ये भी पढ़े : नेशनल ट्रायल्स: टीम इंडिया की रेस में अंजुम, सौरभ, मेहुली फिर शामिल

बॉक्सर गगनदीप ने कहा कि सना सूरी एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म बना रही हैं, जहां हम जैसे बॉक्सर्स को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। गगन ने मीडिया के सामने बॉक्सर नीरज गोया को खुलेआम चैलेंज भी कर दिया कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो रिंग में मुकाबला करें।

इस मौके पर मौजूद सेलिब्रिटी कवि दिव्यांश ने कहा कि यह हमारे लिए शर्म की बात है कि अगर हमसे कोई पूछे कि भारत के पांच बॉक्सर्स के नाम बताइए, तो शायद ना मैं बता पाऊंगा और ना यहां कोई और।

यह हमारे लिए बहुत सोचने वाली बात है। मुझे सना की सोच बहुत पसंद आई, इसलिए मैं उनके साथ जुड़ा हूं और इस पूरे आयोजन का खूब आनंद ले रहा हूं।

जब सना से पूछा गया कि क्या इस इवेंट में महिला बॉक्सर भी होंगी? इस पर सना ने कहा, “इस बार नहीं, लेकिन अगली सीजन से आप महिला बॉक्सर्स को भी रिंग में देखेंगे।”

अंत में सना ने यह भी कहा कि यदि कोई गरीब या किसी गांव से आने वाला बॉक्सर आगे बढ़ना चाहता है, तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे प्लेटफॉर्म मिले। अगर कोई अपने बच्चे को बॉक्सर बनाना चाहता है और उसे आर्थिक सहायता चाहिए, तो हम उसकी भी मदद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here