लखनऊ। लखनऊ के बालक और बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रायबरेली में आयोजित अन्तर मंडलीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। अंडर 14 बालक वर्ग में व अंडर 19 बालिका वर्ग में लखनऊ ने खिताबी जीत दर्ज की।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंडर-14 बालक वर्ग में रायबरेली की टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने तनिष्क दिवाकर के नाबाद 53 रनों यशवंत यादव के नाबाद 21 रनों की बदौलत 11 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।
ये भी पढ़े : सीके नायडू और वीनू मांकड की स्कूली क्रिकेट टीम घोषित
दूसरी ओर अंडर-19 बालिका वर्ग में शशि बालन के हरफनमौला खेल( नाबाद 18 रन, 2 विकेट) एवं क्रिस्टीना सिंह के नाबाद 10 रनों की बदौलत लखनऊ जनपद ने चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। इस आशय की जानकारी टीम मैनेजर/ कोच स्वप्निल वाटसन एवं संजय कुमार ने दी।