लखनऊ: बीकेटी इंटर कॉलेज की बालक और बालिका टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ खो-खो एसोसिएशन की दो दिवसीय जूनियर चैंपियनशिप में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप के बालक वर्ग में 12 और बालिका वर्ग में आठ टीम ने भाग लिया.
चैंपियनशिप के समापन में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर कमर्शियल योगेश कुमार, सेंट जेवियर स्कूल के प्रिसिंपल फादर डोमिनिक पिंटो, लखनऊ खो खो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने पुरस्कार वितरण किया.
बालिका वर्ग का फाइनल बालिका वर्ग का फाइनल मैच सेंट्रल पब्लिक स्कूल और बीकेटी इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया इस रोमांचक मुकाबले में बीकेटी इंटर कॉलेज ने एक अंक से जीत हासिल कर जिला चैंपियनशिप जीत ली।
पहले सेमीफाइनल बालिका वर्ग में सेंट्रल पब्लिक स्कूल और सेंट जेवियर इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया इस मुकाबले को सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने दो अंक से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल में सेठ एम आर जयपुरिया रेड कुर्सी रोड कैंपस और बीकेटी इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को बीकेटी इंटर कॉलेज ने आठ अंक से जीता।
बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला बीकेटी इंटर कॉलेज और सेंट जेवियर इंटर कॉलेज रेड के मध्य खेला गया इस मुकाबले को बीकेटी इंटर कॉलेज में चार अंक से जीत कर जिला चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
पहला सेमीफाइनल जवाहर नवोदय विद्यालय और बीकेटी इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को बीकेटी इंटर कॉलेज ने एक अंक से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया
दूसरा सेमीफाइनल मैच सेंट जेवियर इंटर कॉलेज रेड और सेंट जेवियर इंटर कॉलेज ब्लू के मध्य खेला गया इस मुकाबले को सेंट जेवियर इंटर कॉलेज रेड ने दो अंक से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के 17 और बालिका वर्ग के 16 मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें : नोएडा में बजेगी उत्तर प्रदेश प्रो खो-खो लीग की सीटी, पुरुषों व महिलाओं की होगी 12 टीमें