लखनऊ। 19वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप आगामी 27 दिसम्बर से चंडीगढ़ में शुरू हो रही है। इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने जा रही उत्तर प्रदेश की बालक एवं बालिकाओं की टीम को आज यहां किट वितरित की गयी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मृत्युंजय साहनी, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, एवं महासचिव प्रशांत शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों को नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैः- बालक वर्ग – यश पटेल, अनुज पांडे, राज पांडे, साहिल सिंह, विवेक, ओमकार जोशी, आराध्य चौहान एवं प्रशांत वर्मा बालिका वर्ग – अनुष्का, ख़ुशी, नव्या, सोनाली, ज़मजम, संस्कृति, रिषिभा एवं स्वास्तिका।
ये भी पढ़ें : पीकेएल मेलबर्न रेड में वापसी करेंगे कबड्डी लीजेंड अनूप कुमार, अजय ठाकुर