Breaking : यूपीटी20 लीग के प्लेयर्स का ड्राफ्ट पूरा, जाने किस टीम में किसे मिली जगह

0
273

वर्ल्ड कप खेले जाने से पहले उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग के पहले सत्र की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। इसके पहले सीजन में छह टीमें खेलेगी। जिनकी फ्रेंचाइजियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। वहीं रविवार को एक होटल में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।

आईपीएल की तरह उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की यूपीटी20 लीग लीग में यूपी क्रिकेट के सितारे खेलते हुए नजर आने वाले है। लखनऊ में हुई नीलामी में सबसे महंगी फ्रेंचाइजी कानपुर की खरीदी गई है, जबकि इस मामले में सबसे पीछे लखनऊ रहा है।

ये भी पढ़ें : यूपीटी20 : पहली बार हो रही प्रदेश की लीग में खेलेंगी लखनऊ सहित ये 6 टीमें 

ये भी पढ़ें : प्रतिष्ठित ट्रॉफी, जीवंत टीम जर्सी और आधिकारिक गान का अनावरण

प्रदेश के छह शहरों के नाम पर बनी टीमों के लिए कौन-कौन खिलाड़ी शामिल किये जाएंगे, ये भी साफ होता जा रहा है। वहीं यूपी के बड़े सितारों को विभिन्न टीमों ने चुन लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार नीलामी में आईपीएल फेम बल्लेबाज रिंकू सिंह, टीम इंडिया के सदस्य भुवनेश्वर कुमार और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस नीलामी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 120 खिलाड़ियों का पूल पहले ही बना लिया था।

इसमें अंतरराष्ट्रीय मैच और आईपीएल मैच खेल वुके 12 मार्की  प्लेयर, सीनियर स्तर पर घरेलू क्रिकेट खेल चुके 18 ग्रेड-ए के खिलाड़ी, 25 ग्रेड-बी के और 65 ग्रेड-सी के खिलाड़ी हैं। इनके अलावा फ्रेंचाइजी टीमें अपने स्तर पर पांच खिलाड़ी भी चुन सकती है।

लखनऊ के 13 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में मिली जगह 

वहीं इस लीग में लखनऊ के 13 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में जगह मिली है। इसमें अक्शदीप नाथ कानपुर टीम में शामिल होंगे। इसके अलावा लखनऊ टीम में अंश यादव, जीशान अंसारी, कार्तिकेय जायसवाल, कृतज्ञ सिंह,  शुभांग राज और शौर्य सिंह चुने गए है।

इसके अलावा काशी की टीम में प्रियांशु पांडेय व अजय सिंह, गोरखपुर की टीम में कार्तिकय सिंह, मेरठ टीम में जमशेद आलम और नोएडा टीम में नमन तिवारी और रोहित द्विवेदी शामिल किए गए है।

इस बारे में यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार टूर्नामेंट में प्रदेश भर से करीब 150 खिलाड़ी शामिल है। इसमें स्टार खिलाड़ियों, आईपीएल सितारों और एमर्जिंग खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : 30 अगस्त से शुरू होगी यूपी क्रिकेट लीग

ये भी पढ़ें : UPT20: उत्तर प्रदेश में क्रिकेट रोमांच का एक नया युग 

लीग में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आईपीएल टीम हैदराबाद के बल्लेबाज प्रियम गर्ग, गुजरात टाइटंस के पेसर शिवम मावी के अलावा सौरभ कुमार, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत, कर्ण शर्मा और मेरठ के पेसर पूर्णांक त्यागी पर नजरें होंगी। खिलाड़ियों का बेस प्राइज 25 हजार रुपए होगा।

बताते चले कि टी20 लीग का आयोजन कराने वाला यूपीसीए दसवां संघ होगा। इससे पहले आंध्र प्रीमियर लीग, बड़ौदा टी20 लीग, कर्नाटक प्रीमियर लीग, केसीए प्रेसिडेंट्स कप टी20, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, ओडिशा प्रीमियर लीग, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग, टी20 मुंबई लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग भी आयोजित की जा चुकी है।

प्लेयर का ड्राफ्ट लाइव चल रहा है, लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करें

टीम और उसमें शामिल प्लेयर्स 

मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks)

  • रिंकू सिंह
  • कार्तिक त्यागी

गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)

  • ध्रुव जुरेल
  • मोहसिन खान

नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)

  • नितीश राणा
  • भुवनेश्वर कुमार

काशी रुद्रास (Kashi Rudras)

  • करण शर्मा
  • शिवम मावी

लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)

  • प्रियम गर्ग
  • यश दयाल

कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars)

  • अक्शदीप नाथ
  • अंकित राजपूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here