यूपी जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम को कांस्य पदक

0
151

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम ने गत 22 से 26 मार्च तक बरेली में आयोजित 45वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। बरेली के फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित इस चैंपियनशिप में मेजबान बालिकाओ को राजस्थान के साथ संयुक्त तीसरा स्थान मिला।

45वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पांडेय ने बताया कि यूपी टीम सेमीफाइनल में हरियाणा से 41-35 गोल से हार गयी। मैच में मेजबान टीम ने भरपूर कोशिश की लेकिन जीत नहीं हासिल कर सकी।

वही दूसरे सेमीफाइनल में आर्यावर्त अकादमी ने राजस्थान को एकतरफा 32-9 से मात दी। इसके चलते उत्तर प्रदेश व राजस्थान को संयुक्त कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : 51वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल में उत्तर प्रदेश ने जीता कांसा 

आज समारोह में मुख्य अतिथि डीआरएम बरेली सुश्री रेखा यादव, एसपी ट्रैफिक बरेली राम मोहन सिंह, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा. तेजराज सिंह व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मुकेश गुप्ता व वाइस चेयरमैन दीप गुप्ता और बरेली जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने खिलाड़ियों को पदक व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here