लखनऊ। बीएसएनवी इंटर कॉलेज और सीएमएस चौक ने 18वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित मैचों में जीत हासिल की। प्रतियोगिता के मुकाबले कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल साउथ सिटी के तत्वाधान में जेएनपीजी कॉलेज मैदान खेले जा रहे है।
18वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि टीएन मिश्रा (अध्यक्ष, बीएसएनवी इंस्टीट्यूट), विशिष्ट अतिथि गिरीश चन्द्र शुक्ला (प्रबंधक जेएनपीजी कॉलेज लखनऊ), सन्मय शुक्ला (प्रबंधक, कर्नल एसएन मिश्र ओबीईमेमोरियल स्कूल), कृष्ण मोहन मिश्र (प्रबंधक बीएसएनवी इंटर कॉलेज), श्रीमती मीता शाह (प्राचार्या, जेएनपीजी कॉलेज)व अन्य भी मौजूद थे।
पहले मैच में बीएसएनवी इंटर कॉलेज ने पहले टास जीत कर डीपीएस स्कूल एल्डिको को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। अभिमान के 18 रन व मोहित के 19 रनों की बदौलत 16 ओवर में 91 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़े : भारतीय व्हीलचेयर हैंडबॉल टीम पहुंची पुर्तगाल, उम्दा प्रदर्शन के लिए तैयार
जवाब में बीएसएनवी ने विश्वेन्द्र के 43 व वैभव के 13 रनों की 16 ओवर 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मेंन आफ द मैच बीएसएनवी के विश्वेन्द्र को दिया गया।
दूसरे मैच में कर्नल एस एन मिश्र स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन के 32 रन व हसन के 23 रन की पारी से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन का स्कोर खड़ा किया। सीएमएस स्कूल चौक ने अभिषेक के 27 रन व प्रेमवीर के 19 रनों की पारी से 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।