बीएसएनवी इंटर कॉलेज एवं डीपीएस राजाजीपुरम सेमीफाइनल में

0
241

लखनऊ। बीएसएनवी इंटर कॉलेज और दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) राजाजीपुरम ने 19वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में जीत से सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

आर्यावर्त स्टेडियम पर बीएसएनवी इंटर कॉलेज ने मैन ऑफ द मैच प्रखर पाण्डेय (50) के अर्धशतक से इरम पब्लिक कॉलेज को 21 रन से हराया।

19वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

बीएसएनवी इंटर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन बनाए। प्रखर के अलावा ऋषभ ने 22 व आर्यन ने 20 रन का योगदान किया। इरम पब्लिक कॉलेज से वैभव को तीन जबकि विशेष व अंश को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में इरम पब्लिक कॉलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सका। रूद्र (21) व अंश (नाबाद 14) ही टिक कर खेल सके। बीएसएनवी से प्रांजल को तीन विकेट मिले।

ये भी पढ़ें : दिल्ली पब्लिक स्कूल की जीत में हिमनिश का अर्धशतक

दूसरे मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम ने सेठ एआर जयपुरिया स्कूल को 113 रन से हराया। दिल्ली पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए।

टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभ सिंह ने मात्र 29 गेंदों पर 11 चौके व एक छक्के से 63 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए मानस ने उम्दा 46 रन बनाए।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। जवाब में सेठ एआर जयपुरिया स्कूल 16.2 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट हो गया। प्रखर (34) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीपीएस के शुभ सिंह को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here