बीएसएनवी इंटर कॉलेज ने जीती कर्नल एसएन मिश्र ओबीई क्रिकेट प्रतियोगिता

0
154

लखनऊ। बीएसएनवी इंटर कॉलेज ने 19वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का खिताब फाइनल में डीपीएस जानकीपुरम को 3 विकेट से हराकर जीत लिया।

एनआर स्टेडियम पर बीएसएनवी इंटर कॉलेज ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। डीपीएस जानकीपुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 136 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शुभ ने 44 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्के से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को टीम को ठोस शुरुआत दिलाई।

बीएसएनवी इंटर कॉलेज से प्रखर को तीन जबकि काव्यांश व आर्यन को दो-दो विकेट मिले। जवाब में बीएसएनवी इंटर कॉलेज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया।

सलामी बल्लेबाज कप्तान विश्वेंद्र ने 46 गेंदों पर 2 चौके व एक छक्के से 43 रन व निखिल ने 25 गेंदों पर 4 चौके से 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें : शिवांशु व काव्यांश की गेंदबाजी, बीएसएनवी इंटर कॉलेज फाइनल में

डीपीएस जानकीपुरम से मानस ने तीन व आरव ने दो विकेट झटके। बीएसएनवी इंटर कॉलेज के विश्वेंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

विशिष्ट पुरस्कारों में डीपीएस जानकीपुरम के शुभ बेस्ट ऑल राउंडर व बैटर और कर्नल एसएन मिश्रा कॉलेज के दीपक यादव बेस्ट बॉलर चुने गए।

समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल के संस्थापक टीएन मिश्र व डॉ प्रीति बाजपेई ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक सन्मय शुक्ला, प्रीति शुक्ला, प्रधानाचार्या पूजा सिंह, टूर्नामेंट सेक्रेटरी आलोक भारद्वाज व यश द्विवेदी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here