नियत, नीति और नियम पालन से सफल हो सकते है व्यवसाय व उद्यम : यावर अली शाह

0
204

लखनऊ: जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में “मेक-इन-इंडिया/उत्तर प्रदेश एंड स्टार्ट-अप्स:ऑपरच्यूनिटीज एंड चैलेंजेज” विषय पर चर्चा का आयोजन हुआ।

चर्चा में प्रतिभाग करने वालों को उत्तर प्रदेश में मेक-इन-इंडिया पहल और स्टार्ट-अप के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों के बारे में जानने और क्षेत्र के विशेषज्ञों से अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का एक बहुमूल्य अवसर मिला। इस अवसर पर आईआईए लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन श्री मोहित सूरी की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

“मेक-इन-इंडिया/उत्तर प्रदेश एंड स्टार्ट-अप्स: ऑपरच्यूनिटीज एंड चैलेंजेज” पर हुई चर्चा

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वाईस चेयरमैन और एएमए हर्बल ग्रुप ऑफ कंपनीज के को-फाउंडर और सीईओ यावर अली शाह ने  प्रश्न, “यह कैसे निर्धारित किया जाए कि मैं व्यवसाय करने में सक्षम हूं और शुरुआती दौर में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? ”

का उत्तर देते हुए कहा, “व्यवसाय और जीवन में सफलता आपकी अपनी आंतरिक शंकाओं और चुनौतियों को दूर करने की आपकी क्षमता पर निर्भर करती है। यह संघर्ष की भावना अनुभव के साथ आती है और एक बार जब आप अपने मन में संदेह को दूर करने में सक्षम हो जाते हैं तो आपके रास्ते में कोई बाधा नहीं रहती।

ये भी पढ़ें : जनपद स्तरीय निवेश शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 

इसके अलावा, आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है, और आत्मविश्वास दो प्रकार के होते हैं, एक उत्साह और जुनून और दूसरा वह आत्मविश्वास जो अनुभव और मानसिक क्षमता के साथ आता है। उचित परामर्श और मार्गदर्शन होना भी महत्वपूर्ण है, जिसे विशेषज्ञों की मदद से प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने सफलता के लिए 3 एन का सिद्धांत देते हुए कहा “नियत, नीति और नियम के सुनहरे नियमों का पालन करने से आपको अपने व्यवसाय के विस्तार और सफलता प्राप्त करने में मदद मिलती है।”

इस चर्चा में सिडबी के जनरल मैनेजर मनीष सिन्हा, बृंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक लधानी, लिमिटेड, स्टॉक विशेषज्ञ निपुण मदान, रजत केमिकल इंडस्ट्री के पार्टनर रजत मेहरा ने भी अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here