सबको पछाड़कर तेलंगाना के अर्जुन बने शतरंज के बादशाह

0
288

कानपुर। ग्रैंड मास्टर तेलंगाना के अर्जुन एरीगेसी ने एमपीएल 58वीं नेशनल चेस चैंपियनशिप 2022 में बेहतर टाईब्रेक स्कोर के चलते विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया। अर्जुन ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के ग्रैंडमास्टर सेतु रमन एसपी से ड्रा खेला। वहीं शीर्ष तीन खिलाड़ियों के 8.5 अंक रहे।

एमपीएल 58वीं नेशनल चेस चैंपियनशिप
ग्रैंड मास्टर तेलंगाना के अर्जुन एरीगेसी
ग्रैंड मास्टर तेलंगाना के अर्जुन एरीगेसी

हालांकि अर्जुन बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के चलते चैंपियन बने। वहीं तमिलनाडु के गुकेश डी दूसरे और इनियन पी. तीसरे स्थान पर रहे। तमिलनाडु के अरविंद चिथबंरम 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। इतने ही अंक पाने वाले दिल्ली के आरएन चोपड़ा पांचवें स्थान पर रहे।

बेहतर टाईब्रेक स्कोर के सहारे मिला पहला स्थान

मुकाबलों में आईएम कौस्तुव चटर्जी ने जीएम ललित बाबू को हराया। जीएम कार्तिक मुरली ने आईएम आदित्य मित्तल को पराजित किया। जीएम विकास एनआर ने आईएम प्रणव बी. से ड्रा किया। 30 लाख की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप का आयोजन गत 25 फरवरी से हो रहा था जिसका फाइनल आज खेला गया।

तमिलनाडु के गुकेश डी दूसरे और इनियन पी. तीसरे स्थान पर

समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुरस्कार बांटे। उन्होंने  नेशनल चेस चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए एआईसीएफ और यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी। एआईसीएफ अध्यक्ष डा.संजय कपूर ने कहा कि देश में चेस को आगे बढ़ाने के लिए फेडरेशन हर संभव प्रयास करेगा।

दस खिलाड़ियों को मिली 30 लाख की नकद राशि

विशिष्ट अतिथि विजय कपूर ने आयोजन को कानपुर की बेहतरीन उपलब्धि बताया। यूपी एसोसिएशन के महामंत्री एके रायजादा, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस चैंपियनशिप में कुल 11 राउंड खेले गए जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से  आए 182 शतरंज के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़े : शतरंज की बिसात पर मुश्किल में ग्रैंडमास्टर

टॉप टेन खिलाड़ी
  • विजेता ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरीगेसी को 6 लाख रुपए
  • प्रथम उपविजेता गुकेश डी को 5 लाख
  • द्वितीय उपविजेता इनियन पी. को 4 लाख
  • चौथी पोजीशन जीएम अरविंद चिथबंरम को 3 लाख
  • पांचवी पोजीशन दिल्ली के आरएन चोपड़ा को 2.5 लाख
  • छठवीं पोजीशन कौस्तुव चटर्जी को 2.5 लाख
  • 7वीं पोजीशन जीएम कार्तिक मुरली को 2 लाख
  • 8वीं पोजीशन बिसाख एनआर को 2 लाख
  • 9वीं पोजीशन एसपी सेतुरमन को 5 लाख
  • 10वीं पोजीशन प्रणव वी. को 5 लाख रुपये
नेशनल चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ियों की स्थिति
  • संचय दुबे-आगरा 5 अंक
  • स्पर्श यादव-प्रयागराज 5
  • हरीबाबू-मथुरा 5
  • प्रदीप पाठक-प्रयागराज 4.5
  • विकास निषाद-कानपुर 4.5
  • हर्षित सिंह-नोएडा 4
  • मेधांश सक्सेना-लखनऊ 4
  • एनडी सिंह प्रयागराज- 3.5 अंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here