बायजूस की सलाह : गेट की तैयारी में क्या रखें ध्यान

0
330

लखनऊ। विश्व की अग्रणी एडटेक कंपनी और भारत की सबसे पसंदीदा स्कूल लर्निंग ऐप की निर्माता बायजूस ने भारत के अग्रणी गेट ट्रेनर्स द्वारा तैयार किया गया एक अत्यंत अनुकूल रोचक और प्रभावी लर्निंग प्रोग्राम पेश किया है।

बायजूस एक्जा्म प्रेप उच्चतम गुणवत्ता के अध्यापन कंटेन्ट और गहन चर्चाओं की पेशकश करता है ताकि आकांक्षी स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हों जो 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022 को होने वाली है।

भूतपूर्व आईएएस ऑफिसर और बायजूस में बायजूस एक्जाम प्रेप के सीनियर फैकल्टी संजय राठी ने कहा की गेट (ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) इंजीनियरिंग और साइंस में स्टूडेंट्स के अंडर ग्रेजुएट लेवल के विषयों पर उनके ज्ञान और समझ को परखने का बिलकुल सटीक तरीका है।

आकांक्षी स्टूडेंट्स को स्मार्ट रणनीति पैनी योजना और सही तकनीक चाहिए ताकि वे इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हो सकें अंतिम समय के टिप्स जैसे कि क्या करें और क्या नही करें परीक्षा के लिये अभ्यर्थियों की रणनीति को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिसकी आखिरकार बेहतर परिणामों के साथ सफल होने में निर्णायक भूमिका होती है

आकांक्षी स्टूडेंट्स की कठिनाइयों को आसान बनाने और तैयारी के दौरान उन्हें तनाव से मुक्त करने के लिये क्या करें और क्या नही करें पर गेट 2022 में सफल होने के कुछ महत्वपूर्ण सुझाव नीचे दिए जा रहे हैं। परीक्षा के दिन के लिये एक सही रणनीति रखें रू आकांक्षी स्टूडेंट्स को प्रश्नापत्र की पूरी जाँच करनी चाहिये।

शुरूआत में आसान सवालों को हल करें और उसके बाद कठिन सवालों पर जाएँ जिन्हें अगले स्कैन के लिये सेव किया जा सकता है। चिन्हित सवालों के जवाब बिना गलती किए दिए जाने चाहिये दूसरे स्कैन के दौरान जो सवाल हल नहीं हुए हैं उनके जवाब देने की कोशिश करें लेकिन अंधाधुंध अटकलों से बचें ।

जितनी ज्यादा प्रैक्टिस होगी उतने ज्यादा अंक आएंगे  मॉक और पिछले प्रश्न पत्र कमजोरी के विषयों पर पकड़ बनाने में सर्वश्रेष्ठ सहायता करते हैं वे ऐसे प्रश्नों को बेहतर ढंग से समझने में सहायक हो सकते हैं जो परीक्षा में पूछे जाएंगे।

क्विक रिविजन : अभ्यर्थियों को परीक्षा के पहले क्विक रिविजन (त्वरित पुनरावलोकन) के लिये फार्मूलों की सूची हमेशा तैयार रखनी चाहिए। मुख्य विषयों को रिवाइज करने पर ध्यान दें क्योंकि इससे वैसे अंश मजबूत बनेंगे जिनमें आप अच्छे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here