लखनऊ। शिया महाविद्यालय लखनऊ में कला संकाय के इतिहास एवं एशियन कल्चर विभाग द्वारा कैरियर काउंसिलिंग के तहत सिविल सेवाओं की तैयारी हेतु बायजू संस्था के साथ एक वर्कशाप का अयोजन के हाॅल में किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
बायजू के विषय विशेषज्ञ अभय ठाकुर द्वारा अभ्यर्थियों को सिविल सेवाओं की तैयारी हेतु ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध करायी गयीं। इसके साथ ही सिविल सेवाओं की तैयारी की शुरूआत कैसे की जाती है इस सम्बन्ध में जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शबीहे रज़ा बाकरी ने भी छात्रों को सिविल सेवाओं की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलानुशासक व कैरियर काउंसिलिंग के समन्वयक प्रो.बीबी श्रीवास्तव ने छात्रों को विषम परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर सफलता पाने के कई मोटिवेशनल उदाहरण दिए।
ये भी पढ़े : 103 वर्ष पुराने शिया पीजी कालेज को पहली बार में ही नैक से ए ग्रेड
कार्यक्रम का संचालन डाॅ.नफीस हाशिम रिज़वी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इतिहास विभाग की डाॅ.फौजिया बानों, डाॅ.सीमा राणा, डाॅ.मुनेन्द्र सिंह, डाॅ.अमित राय के साथ ही कला संकाय के शिक्षक डाॅ.वसी रज़ा, डाॅ.आरपी सिंह, डाॅ.कुंवर जय सिंह, डाॅ.अर्चना सिंह, डॉ. राबिन वर्मा आदि भी उपस्थित थे।