देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ली। यह समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ राजनेता और पूर्व उपराष्ट्रपति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस्तीफे के बाद पहली बार पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सार्वजनिक रूप से नजर आए। वे पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी के साथ मंच पर बैठे दिखाई दिए।
President Droupadi Murmu administered the Oath of Office of Vice President of India to Shri C. P. Radhakrishnan at a Swearing-in-Ceremony held at Ganatantra Mandap, Rashtrapati Bhavan. The ceremony was attended by Prime Minister Shri Narendra Modi, former President of India Shri… pic.twitter.com/EcRgJe4gul
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 12, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को हुआ था, जिसमें एनडीए प्रत्याशी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। चुनाव परिणाम आने के बाद रेड्डी ने अपनी हार स्वीकार करते हुए राधाकृष्णन को बधाई दी।
चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन, जिन्हें सीपी राधाकृष्णन के नाम से जाना जाता है, ने अंग्रेज़ी में शपथ ली। उपराष्ट्रपति बनने से पहले वे झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं। उपराष्ट्रपति पद संभालने से एक दिन पहले ही उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद यह पद 53 दिनों तक रिक्त रहा, जिसके बाद चुनाव आयोजित हुआ और राधाकृष्णन ने विजय प्राप्त कर उपराष्ट्रपति का पद संभाला।
ये भी पढ़े : सीपी राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से जीते