लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल की मेधावी छात्रा हर्षिता त्रिपाठी ने सीयूईटी परीक्षा में 800 में से 800 अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश मे बढ़ाया है तो वहीं दूसरी ओर सीएमएस के 14 छात्रों ने 700 से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।
इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएमएस के सर्वाधिक 133 छात्रों ने उच्च सफलता अर्जित की है जबकि 12 छात्रों ने अलग-अलग विषयों में शत-प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।
सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सीएमएस छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रो. किंगडन ने विद्यालय के शिक्षकों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी सीएमएस के जन-सम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने दी।
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की छात्रा हर्षिता त्रिपाठी ने इंग्लिश, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज एवं इकोनॉमिक्स में पूरे 800 अंक अर्थात 100 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।
ये भी पढ़ें : India IMC-2024 : छात्रों के प्रतिभा विकास में होगी अहम भूमिका
इसके अलावा, अन्वी श्रीवास्तव ने 800 में से 794 अंक, धवल गर्ग ने 783 अंक, वासु गर्ग ने 776 अंक, अर्चिता द्विवेदी ने 770 अंक, सौम्या शुक्ला ने 763 अंक, सुहानी सहगल ने 758 अंक, तवीषा कालाकोटि ने 757 अंक, शगुन सिंह ने 752 अंक, पलक सिंह ने 734 अंक, रिशिता जोशी ने 729 अंक,
नंदिता अग्रवाल ने 716 अंक, आयुष राज ने 711 अंक एवं आरूषी रस्तोगी ने 700 अंक अर्जित विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय सीएमएस के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण वातावरण को दिया है।