नीट-2023 में सफलता के लिए कैडेट आशमीन बानों सम्मानित

0
99

लखनऊ : 64 उप्र वाहिनी एनसीसी, लखनऊ के कमान अधिकारी कर्नल गौरव कार्की ने सोमवार को   आशमीन बानों को नीट -2023 में अपार सफ़लता के लिए सम्मानित किया।

आशमीन बानों ने नीट -2023 में 649 अंकों के साथ 7430 रैंक हासिल कर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में प्रवेश हासिल किया है। स्नातक के साथ ही आशमीन बानो ने 64 उप्र वाहिनी एनसीसी, लखनऊ से इसी वर्ष ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

इस दौरान अपने संबोधन में कर्नल कार्की ने कहा कि आशमीन बानो की यह सफलता नारी सशक्तिकरण और प्रगतिशील भारत का एक जीता जागता उदाहरण है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ छावनी परिषद के जनरल अस्पताल को मिली एडवांस एम्बुलेंस

कैडेट आशमीन बानो पुत्री मोहम्मद उमर निवासी ग्राम सुनगा, जिला – बहराइच की रहने वाली है। आशमीन बानो शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं है।

इन्होने इण्टर तक की शिक्षा मायादेवी मेमोरियल इण्टर कालेज, बलकीपुरवा, बहराइच से की है तथा ग्रामीण क्षेत्र एवं संसाधनों के अभाव के बावजूद इण्टर की परीक्षा में 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त की थीं। इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत आशमीन बानो ने मुमताज़ पीजी कालेज, लखनऊ से स्नातक के लिये प्रवेश लिया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here