योग दिवस पर सम्मानित हुए 67 यूपी बटालियन के कैडेट शिवांग त्रिगुनायात

1
121

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में शनिवार को उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया।

योगाचार्य डॉ नवीन हलप्पा द्वारा एनसीसी कैडेट्स को योगाभ्यास करने के बाद एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को पदक दे कर सम्मानित किया।

इसमें 67 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट शिवांग त्रिगुनायात भी मौजूद रहे। योग टीचर के रूप में एडीजी द्वारा सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की साथ ही 67 यूपी बटालियन के सीओ कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने भी शिवांग का हौंसला बढ़ाया। उन्हें कॉय कमांडर मेजर केके शुक्ला ने भी बधाई दी।

ये भी पढ़ें : झुग्गी बस्तियों के 60 बच्चों ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here