लखनऊ। लखनऊ में 23 फरवरी को होनेवाले मतदान के लिए 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में नवयुग डिग्री कॉलेज, आईटी डिग्री कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, शाहमीना रोड, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज तथा श्री गुरूनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज के 400 एनसीसी गर्ल्स कैडेटों ने जागरुकता रैली निकाली। मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिये लखनऊ में विभिन्न स्थानों में जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इस दौरान गर्ल्स कैडेटों ने पोस्टर, स्लोगन, रैली एवं संवाद गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लागों को जागरूक करके मतदान करने के महत्व को समझाया।
ये भी पढ़े : लेफ्टिनेंट डॉ नुपुर शर्मा को उत्कृष्ट एनसीसी अधिकारी सम्मान
कैडेटों ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका और उनके द्वारा किए गए मतदान के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। लोगों से अधिकाधिक मतदान के लिए चलाए गए इस जागरूकता अभियान में विभिन्न स्कूल एवं कालेजों के प्रिंसिपल सहित लगभग 400 गर्ल्स कैडेटों और एनसीसी अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।