सीएएल कोचिंग सेमिनार : लखनऊ के प्रशिक्षकों को बेहतर कोचिंग के लिए मिली टिप्स

0
167

लखनऊ। लखनऊ में क्लब व एकेडमी में खिलाड़ियों को क्रिकेट कोचिंग देने वाले प्रशिक्षकों के लिए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमती नगर के कांफ्रेस हाल में संपन्न सेमिनार में विभिन्न क्लबों एवं अकादमी के एक महिला सहित 24 कोचों ने प्रतिभागी कर अपने हुनर को निखारा।

इस सेमिनार में दिल्ली से आए देश के जाने-माने कोच अरुण भारद्वाज ने प्रतिभागियों को कोचिंग के नए तरीकों के बारे में विस्तार से टिप्स दिए।

ये भी पढ़ें : लखनऊ की रशिका कुशवाहा के नाम दोहरे स्वर्ण पदक

लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व कोच रहे अरुण भारद्वाज ने विश्वास जताया कि इस सेमिनार में ट्रेनिंग लेने वाले कोचों से लखनऊ के खिलाड़ियों को अवश्य ही लाभ मिलेगा। सेमिनार के समापन पर सीएएल के सचिव के एम खान ने प्रमाणपत्र वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here