एसपी मिश्रा की निगरानी में होंगे सीएएल चुनाव, सभी की निगाहें 26 जुलाई पर

0
146

लखनऊ । क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) में इस महीने के अंत में नई कार्यकारिणी के चुनाव के साथ बड़ा प्रशासनिक बदलाव होने जा रहा है।

एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा 26 जुलाई 2025 को यानि शनिवार)को आयोजित की जाएगी। यह बैठक राजधानी स्थित डॉ. अखिलेश दास सभागार (बीबीडी यूनिवर्सिटी परिसर) में सुबह से शुरू होगी, जिसमें सदस्यों की भागीदारी के साथ नई टीम का गठन भी किया जाएगा।

चुनाव में पारदर्शिता और अनुशासन पर ज़ोर, अफवाहों से बचने की अपील

इस चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्री एसपी मिश्रा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, मिश्रा के अनुभव और प्रशासनिक क्षमता के चलते पूरा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने की उम्मीद है।

15 जुलाई से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया

इस चुनाव की अधिसूचना 15 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। उसी दिन से नामांकन, जांच, नाम वापसी और मतदान की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया का समापन 26 जुलाई को मतदान और परिणामों की घोषणा के साथ होगा।

अफवाहों से बचें, प्रक्रिया का करें सम्मान

एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से अपील की है कि चुनाव से जुड़ी किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह पर ध्यान न दें। सभी योग्य सदस्य नियमों के अनुसार नामांकन, मतदान व भागीदारी सुनिश्चित करें। संभावित प्रत्याशियों से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे आचार संहिता और खेल भावना का पूरी तरह पालन करें।

ये भी पढ़ें : रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की नई टीम में यूपी के सुधीर शर्मा उपाध्यक्ष

चुनाव से जुड़ी किसी भी जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के कार्यालय या अधिकृत चुनाव अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। नीचे घोषित तिथियां आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद ही अंतिम रूप से मान्य होंगी।

संभावित चुनावी कार्यक्रम (प्रस्तावित तिथियां):

तिथि प्रक्रिया
15 जुलाई चुनाव अधिसूचना जारी
16-18 जुलाई नामांकन दाखिल करने की अवधि
19 जुलाई नामांकन पत्रों की जांच
20 जुलाई नाम वापसी की अंतिम तिथि
26 जुलाई मतदान और परिणाम की घोषणा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here