लखनऊ। सीएएल सीनियर मैच ऑफिशियल इलेवन ने छठें होली फेस्टिवल मैच में सीएएल जूनियर मैच ऑफिशियल इलेवन को 5 विकेट से मात दी।
आरबीटी स्टेडियम पर जूनियर मैच ऑफिशियल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए। दीप्तेश सचान ने 70 गेंदों पर 9 चौके से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
मो.इमरान ने 42 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से 49 रन का योगदान किया। जवाब में सभी बल्लेबाजों को मौका देने के लिए सीएएल सीनियर मैच ऑफिशियल इलेवन को 25 ओवर में 200 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
इसे टीम ने 17.5 ओवर मे 5 विकेट पर 221 रन बनाकर जीत लिया। जीत में रोहित यादव ने 33 गेंदों पर 8 चौके से 50 रन, अभिषेक यादव ने 24 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से 49 रन जबकि अमित ने 24 व विकास पाण्डेय ने 21 रन का योगदान किया।
विशेष पुरस्कारों में प्लेयर ऑफ द मैच अशर खालिद, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एसपी सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दीप्तेश सचान, सर्वश्रेष्ठ फील्डर प्रथुल मेहता चुने गए। मुख्य अतिथि राकेश सिंह (निदेशक सीएएल) और नईम चिश्ती (संयुक्त सचिव सीएएल और अध्यक्ष अंपायर समिति) ने पुरस्कार वितरित किए।
ये भी पढ़ें : सुपर जायंट्स ने जमकर खेली होली, फिल्मी गानों पर खूब थिरके खिलाड़ी