लखनऊ: आशियाना परिवार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री वय बंधन योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने का शिविर आज सम्पन्न हो गया। आशियाना परिवार अध्यक्ष आर. डी. द्विवेदी ने बताया कि आशियाना कालोनी सेक्टर के स्थित द्विवेदी पार्क में इस शिविर में 100 लोग लाभान्वित हुए।
भारत सरकार की इस योजना से प्रत्येक लाभार्थी को पांच लाख रुपए तक का चिकित्सा व्यय का लाभ भारत सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार सरकारी तथा निजी सूचीबद्ध अस्पतालों से उठा सकेंगे।
इस प्रकार आशियाना परिवार लखनऊ के सहयोग से भारत सरकार की इस योजना का लाभ कुल पांच लाख रुपए का लाभ वास्तविक लाभार्थियों (70+) पा सकेंगे। शिविर में आने वाले सभी लाभार्थियों को आशियाना परिवार द्वारा जलपान भी कराया गया।
ये भी पढ़ें : सेना दिवस-2025 : युद्ध स्मारक स्मृतिका पर अर्पित की गई पुष्पांजलि
वैष्णवी कम्युनिकेशन द्वारा लैमिनेटेड कार्ड 19 जनवरी को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे आशियाना परिवार द्वारा द्विवेदी पार्क में 19 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले सर्व धर्म सम्मेलन व वार्षिक बैठक एवं खिचड़ी भोज में मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लाभार्थियों के मध्य वितरित किया जाएगा।
इस शिविर कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में वैष्णवी कम्युनिकेशन के प्रवीण कुमार बाजपेई, अखिल सरकार,आशियाना परिवार की प्रबंध कार्यकर्ता गण किरण पांडेय, रेखा सिंह, बबिता हवेलिया तथा नरेंद्र पंजवानी का मुख्य सहयोग रहा।