लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के चारबाग़ रेलवे स्टेडियम में 13 अक्टूबर तक भारतीय रेल की महिला क्रिकेट टीम के कैंप का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को इस कैंप की शुरुआत के अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, एसएम शर्मा स्वयं उपस्थित रहे।
अनेक अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की उपस्थिति में आयोजित आज के इस शुभारंभ कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक ने इस कैम्प में भाग लेने वाली सभी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने उनको आगामी टूर्नामेंटों और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं एवं इस कैम्प के सफल संचालन की कामना की।
इस कैम्प की कोच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मिताली राज एवं नूशिन अल खादीर है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आठ खिलाड़ी भारतीय रेल से है। इस अवसर पर मण्डल क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सीएण्डडब्ल्यू), देवेश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण, खिलाड़ीगण एवं बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : आईएसएल : पंजाब एफसी की घरेलू मैदान पर पहली टक्कर उड़ीसा एफसी से