लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच advitiya दुबे (66) की पारी से कैप अकादमी ने पद्म विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में सीआईसी रेड को 5 विकेट से हराया.
आरआर स्टेडियम पर सीआईसी रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 126 रन बनाये. ऋतिक पाल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाये. कैप अकादमी से शिवा सिंह को 3 जबकि सावंत पल को 2 विकेट मिले. जवाब में कैप अकादमी ने 28.3 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया.
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज advitiya दुबे ने 86 गेंदो पर 2 चौके व 2 छक्के से 66 रन की पारी खेली. अंकित शुक्ला ने 21 व शुभांशु ने 19 रन जोड़े. सीआईसी रेड से ऋतिक पाल को दो विकेट मिले.
कल्पना अकादमी प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज के सेमीफाइनल में
लखनऊ। कल्पना अकादमी ने प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज के सेमीफाइनल में एसएस अकादमी 8 विकेट से मात दी. आरआर स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए मैच में एसएस अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवर में 87 रन ही बना सका.
टीम से गौरव (24), अंकुल गुप्ता (15) व अभिषेक (13) ही टिक कर खेल सके. कल्पना अकादमी से कुणाल मिश्रा, युवराज राजावत व आर्यन राज ने 2-2 विकेट हासिल किये.
ये भी पढ़ें : शब्द सिंह की गेंदबाजी से डीएवी अकादमी फाइनल में
जवाब में कल्पना अकादमी ने 21.1 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की जीत में हर्षित तिवारी ने 30 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से नाबाद 44 रन और दक्ष दुबे ने 20 रन का योगदान किया. एसएस अकादमी से अंकुल गुप्ता को दो विकेट मिले.