लखनऊ। कॅरियर और सीएसआईआर ने छठीं इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट के शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली। आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर पहले सेमीफाइनल में कॅरियर ने मैन ऑफ द मैच डा.सलीम (42) की उपयोगी पारी से एचसीएल टेक को 3 विकेट से हराया।
छठीं इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट
एचसीएल टेक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बनाए। वैभव सिन्हा ने 28, प्रफुल्ल सिंह ने 23 व विभास निगम ने 22 रन बनाए।
कॅरियर से बृजेश यादव, सत्यम अग्निहोत्री व डा.जीतू ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में कॅरियर ने 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज डा.सलीम ने 20 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के से आतिशी 42 रन बनाए। डा.वासू ने 21 व डा.आलोक ने नाबाद 15 रन का योगदान किया। एचसीएल टेक से संजय ने चार विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
ये भी पढ़ें : इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट : सीएसआईआर व शालीमार की जीत
इसी ग्राउंड पर दूसरे सेमीफाइनल में सीएसआईआर ने मैन ऑफ द मैच अमरजीत (6 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से टाटा मोटर्स को 74 रन से मात दी।
सीएसआईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डा.वीरेंद्र प्रजापति (47), कमल श्रीवास्तव (24) व र्गौरव झा (नाबाद 23) की पारी से आठ विकेट पर 147 रन बनाए। टाटा मोटर्स से चंद्र विजय सिंह को तीन विकेट मिले।
जवाब में टाटा मोटर्स 14.1 ओवर में 73 रन पर ढेर हो गया। विनोद सिंह (19) व संदीप कुमार (10) ही टिक कर खेल सके। सीएसआईआर से अमरजीत ने 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 6 विकेट चटकाए।