लखनऊ। कॅरियर लायंस, अनप्रेडिक्टेबल ट्राइटन्स ने प्रथम प्रतिमा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीते। कॅरियर लायंस ने बीडब्ल्यूसीए को हराया जबकि अनप्रेडिक्टेबल ट्राइटन्स ने एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब को शिकस्त दी।
इसके अलावा एएमसीसी ने बाबा 11 को और यूईईपीएल ने सुपरलेटिव वीआरटी को शिकस्त दी। हालांकि, आज के दिन घने कोहरे के कारण मैचों की शुरुआत में कुछ विलंब हुआ, लेकिन सभी मैच अपने निर्धारित समय पर समाप्त हुए। मैन ऑफ द मैच कॅरियर लायंस के बृजेश यादव, अनप्रेडिक्टेबल ट्राइटन्स के शाहजेब खान, एएमसीसी के संजीव व यूईईपीएल के विजय मीना चुने गए।