लखनऊ। उपयोगी बल्लेबाजी की बदौलत कॅरियर लायंस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट बड्डीज क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किए।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। नूर ने 44 गेंदों पर 11 चौके व दो छक्के से नाबाद 77 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा।
तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
इससे पूर्व सलामी बल्लेबाज करुणेश उपाध्याय ने 31 गेंदों पर आठ चौके से आतिशी 46 रन की पारी खेली। कॅरियर लायंस से अनिल लाल को दो विकेट की सफलता मिली।
जवाब में कॅरियर लायंस ने 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और सलामी बल्लेबाज धीरज अग्रवाल (5) जल्द आउट हो गए।
ये भी पढ़ें : सीवीसीएल की जीत में चमके शशि प्रकाश व देवेश
फिर अफजल ने 38, अफसर सिद्दीकी ने 35, अजीम रहमान ने 21 व एहसन ने 16 रन जोड़कर टीम को संभाला। अंत में जीशान अजहर ने नाबाद 29 व उदय सिंह ने नाबाद 33 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कॅरियर लायंस के अफजल को मिला।