लखनऊ। कॅरियर लायंस ने बल्लेबाजों के कमाल से तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में तारिक क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी जीत ली।
जीत में अनिल लाल (65) और अफसर सिद्दीकी (52) ने अर्धशतक जड़े। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में तारिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज जसविंदर सिंह ने 43 गेंद पर एक चौके एवं सात छक्के से 74 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। तेज नारायण ने 37 व मयंक ने 34 रन की जुझारू पारी खेली। विनोद सिंह ने नाबाद 20 रन जोड़े। कॅरियर लायंस से अनिल लाल को दो विकेट की सफलता मिली।
जवाब में कॅरियर लायंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में 5 विकेट पर 198 रन बनाकर मैच व खिताब जीत लिया। जीत में सलामी बल्लेबाज अफसर सिद्दीकी ने 27 गेंदों पर 8 चौके व दो छक्के की मदद से 52 रन की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली।
ये भी पढ़ें : तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : कॅरियर लायंस खिताबी होड़ में
अनुभवी बल्लेबाज अनिल लाल ने 34 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के की मदद से महत्वपूर्ण 65 रन का योगदान किया। उनका साथ देते हुए डा.एहसन ने 40 रन व डा.मुस्तफा नदीम ने 17 रन जोड़े। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अनिल लाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
विशेष पुरस्कारों में एसएमआर क्लब के राशिद (257 रन, 12 विकेट) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कॅरियर लायंस के अफसर सिद्दीकी (447 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कॅरियर लायंस के अनिल लाल (13 विकेट), सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर तारिक क्रिकेट क्लब के जसविंदर सिंह (11 स्टम्प, 3 कैच) चुने गए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त डा. दिलीप अग्निहोत्री ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर समाजसेवी सुशील दुबे, पूर्व सभासद राजू गांधी, सीवीसीएल के चेयरमैन पीएस जग्गी, राजीव गोयल (रक्तदान में रिकार्ड), डीएवी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक भुवन तिवारी व अधीर दुबे फाउंडेशन के चेयरमैन वीरेंद्र दुबे भी मौजूद रहे।