यूपी के हॉकी सूरमाओं पर नगद ईनाम की बारिश

0
72

लखनऊ।  जूनियर हॉकी पुरुष/ महिला एशिया कप 2023 की विजेता टीम के उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों तथा तेरहवीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता यूपी टीम के खिलाड़ियों को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

खेल मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को चेक देकर किया सम्मानित

केडी सिंह बाबू स्टेडियम सभागार में आयोजित सम्मान सामारोह में खेल मंत्री ने  खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि हम सभी को आप सब पर गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर खिलाड़ी हमेशा अपना शत प्रतिशत योगदान देकर खेलने के लिए तैयार रहते है, इसी का परिणाम है कि आज भारत पूरी दुनिया में खेल की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

जूनियर पुरुष व महिला हॉकी एशिया कप के विजेता खिलाड़ियों को तीन-तीन लाख रुपए

खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह से ध्यान रख रहें है। खिलाड़ियों को विभागों में नौकरी करने के लिए 2 प्रतिशत कोटा निर्धारित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।

पुलिस विभाग में 534 कुशल खिलाड़ियों को मिलेगी नियुक्ति : गिरीश चन्द्र यादव

इसके तहत हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को डिप्टी एसपी तथा जूडो खिलाड़ी विजय यादव को नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति दी गयी है। इसके साथ ही 534 कुशल खिलाड़ियों की भर्ती प्रक्रिया पुलिस विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है तथा शीघ्र ही इन खिलाड़ियों को भी नियुक्ति पत्र दे दियें जायेंगे।

खिलाड़ियों को विभागों में नौकरी करने के लिए 2 प्रतिशत कोटा निर्धारित

खेल मंत्री श्री यादव ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधायें एवं आर्थिक सहायता देने के लिए खेल नीति बनाई गयी है। खेल नीति में खिलाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 5 लाख रूपये के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गयी है।

ये भी पढ़ें : जूनियर एशिया कप विजेता प्रदेश के चार खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

खेल नीति में खिलाडियों के हितों को ध्यान में रखा गया है तथा खेल विभाग प्राधिकरण के गठन का प्राविधान किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को एकलव्य क्रीड़ा योजना के तहत खेलने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी पूरी दुनिया में प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर रहें है। प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया तथा फिट इंडिया योजनायें चलाकर खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया है, जिससे खेलों में प्रतिदिन प्रगति हो रही है।

राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के विजेताओं को बीस-बीस हजार 

खिलाड़ियों को बेहतर सुविधायें देने के लिए खेल बजट मे बढ़ोत्तरी की गयी है। खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर करने तथा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद धनराशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर खेल निदेशक डा. आरपी सिंह भी मौजूद रहें।

इनको मिला पुरस्कार

  • जूनियर पुरुष हाकी एशिया कप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य यूपी के उत्तम सिंह, विष्णुकान्त सिंह, शारदानंद तिवारी एवं आमिर अली तथा जूनियर महिला हाकी हाकी एशिया कप-2023 की विजेता भारतीय टीम  की सदस्य यूपी की मुमताज खान को तीन-तीन लाख रुपए नगद पुरस्कार
  • राष्ट्रीय सबजूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता यूपी टीम के सभी सदस्यों-राहुल राजभर, अजीत यादव (कप्तान), गौरव यादव, राहुल यादव, अजय कुमार यादव, सत्यम पाण्डेय, विशाल पाण्डेय, इरफान हुसैन, उज्जवल पाल, केतन कुशवाहा, पंकज सैनी, आशु मौर्या, त्रिलोकी वेनवंशी, मो.आकिब, ललित पटेल (गोलीकीपर), अजय कुमार गौढ़, अंकित यादव एवं अरूण पाल) को बीस-बीस हजार रुपए का नगद पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here