लखनऊ: 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ के तत्वाधान में छावनी स्थित गढ़वाल राइफल्स में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 226 का निरीक्षण ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने किया उनके साथ कैंप कमांडेंट कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी मौजूद रहें।
इस शिविर में कुल 350 बालिका एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। बालिका एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने कहा कि यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आप लोगों को जीवन जीने की कला सिखाएगा कि कैसे कठिनाइयों में रहते हुए, चुनौतियों में रहते हुए जीवन जीते हैं।
किस प्रकार जब हमारे पास कम संसाधन हो तो प्राकृतिक तरीके से जीवन जीते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल मिलाकर बाधाओं को सुविधा बनाकर जीवन जीते हैं।
कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने क्रेडिट्स से विशेष वार्ता करते हुए अभी बताया कि आप बालिका एनसीसी कैडेट्स हैं, आपको स्वयं को समय देना चाहिए,
खुद की दक्षता पर ध्यान देना चाहिए, पढ़ाई में, खेल में, किचन में प्रत्येक जगह करियर बनाने का विकल्प है। उन्होंने कहा कि जरूरी यह है कि हम अपनी रुचियां को पहचाने, हम स्वयं की रुचि रुचि पर काम करें, स्वयं पर समय खर्च करें और स्वयं के मार्गदर्शक बने।
ये भी पढ़ें : नेवल एनसीसी यूनिट, लखनऊ में नौसेना दिवस पर विशेष कार्यक्रम, पढ़े रिपोर्ट
उन्होंने 10 दिनों के अंतर्गत होने वाली प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में भी बताया तथा प्रशिक्षण शिविर में आयोजित की जाने वाली तमाम प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए चौकस रहने को कहा।
प्रशिक्षण शिविर में मेजर कविता, कैप्टन मोनिका, लेफ्टिनेंट प्रतिमा, अभिलाषा, निधि आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।सूबेदार मेजर बाल बहादुर राणा सुबेदार मेजर ओम प्रकाश की देखरेख में प्रशिक्षण गतिविधियां प्रभावी ढंग से आयोजित हो रही है।