सीबी गुप्ता खेल महोत्सव : भारत सेवा संस्थान ने जीता कबड्डी का ख़िताब

0
165

लखनऊ। सी बी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय द्वारा आयोजित सीबी गुप्ता खेल महोत्सव के दूसरे एवं अंतिम दिन गुरुवार को भारत सेवा संस्थान ने सीनियर बालिकाओं वर्ग में कबड्डी का ख़िताब जीता। इसके अलावा के केकेसी, आशीर्वाद, दयानन्द ने अपने अपने वर्गों में कबड्डी के ख़िताब जीते।

समापन समारोह में उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय ने किया। उन्होंने इस मौके पर महाविद्यालय में हैंडबॉल की अकादमी खोले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास कि हर संभव मदद करेंगे।

ये भी पढ़े : खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 : साई लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने जीते एक स्वर्ण व तीन रजत पदक

इस मौके पर मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी के रत्नेश गुप्ता, रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार वर्मा, गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ रश्मि शर्मा समेत कई हस्तियाँ मौजूद थीं। कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुधा बाजपेई ने बताया कि दो दिनों तक हुई इस प्रतियोगिता में करीब एक हज़ार खिलाडियों ने हिस्सा लिया।

परिणाम :
जैवलिन थ्रो (सीनियर बालक ) : स्वर्ण – राज (सी बी गुप्ता डिग्री कॉलेज), रजत – सचित (बी के टी), काँस्य- राजबीर यादव (के के सी)। शॉट पट (सीनियर बालक : स्वर्ण – विशाल यादव ( जे एन पी जी), रजत – करन (सी बी गुप्ता कॉलेज ), काँस्य- आदर्श (सी बी गुप्ता कॉलेज )। शॉट पट (जूनियर बालक): स्वर्ण- अमन (सी बी गुप्ता कॉलेज ), रजत- हिमांशु (सी बी गुप्ता कॉलेज ), काँस्य- आयुष राजपूत (सी बी गुप्ता कॉलेज )। शॉट पट (बालिका सीनियर) : स्वर्ण – ख़ुशी यादव (नवयुग), रजत- राखी यादव (सी बी गुप्ता कॉलेज ), काँस्य- नेहा रावत (सी बी गुप्ता कॉलेज )। शॉट पट बालिका जूनियर : स्वर्ण – अंजलि (बी के टी), रजत – फैजिया सिद्दीकी (बी के टी), काँस्य- मानवी विश्वकर्मा (बी के टी)।
लम्बी कूद :- बालक जूनियर वर्ग
स्वर्ण पदक सचित (बी.के.टी कॉलेज )
रजत पदक धर्मेन्द्र (डी.ए.वी. कॉलेज )
कांस्य पदक सूरज यादव (डी.ए.वी. कॉलेज )

लम्बी कूद:- बालक सीनियर वर्ग
स्वर्ण पदक सुधांशु यादव (के.के.सी. कॉलेज )
रजत पदक राज (सी.बी. गुप्ता कॉलेज )
कांस्य पदक निहाल भारती (के.के.सी. कॉलेज)

लम्बी कूद:- बालिका जूनियर
स्वर्ण पदक महक (दयानन्द कन्या इंटर कॉलेज)
रजत पदक कामिनी (बी.के.टी. कॉलेज)
कांस्य पदक मनीषा ( दयानन्द कन्या इंटर कॉलेज)

लम्बी कूद:- बालिका सीनियर
स्वर्ण पदक निशा पाल (सी.बी. गुप्ता महाविद्यालय )
रजत पदक राधा यादव (सी.बी. गुप्ता महाविद्यालय )
कांस्य पदक अंजली पटेल (डी.ए.वी.कॉलेज )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here