सीबीएफसी ने हटाया अक्षय व नंदू वाला ऐड, अब नया संदेश करेगा जागरूक

0
76
साभार : गूगल

सिनेमाघरों में जब हम कोई फिल्म देखने जाते हैं, अक्षय का ऐड जरूर देखने को मिलता है। इसमें अक्षय ‘नंदू’ को धुआं ना उड़ाने की सलाह देते नजर आते हैं। यह ऐड इतने सालों से सिनेमाघरों में चल रहा है कि दर्शकों को ऐड के डायलॉग तक याद हो गए हैं।

सीबीएफसी ने इस ऐड पर रोक लगा दी है। सीबीएफसी ने ऐसा क्यों किया है इसकी वजह अभी साफ नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, विकी विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों को सिनेमाघरों में नंदू और अक्षय कुमार का ऐड देखने को नहीं मिला था।

अक्षय के ऐड की जगह अब जो ऐड चलाया जा रहा है उसमें दिखाया जा रहा है कि स्मोकिंग छोड़ने के 20 मिनट बाद आपकी बॉडी में क्या बदलाव आते हैं। इस ऐड में अक्षय साइकल से कहीं से आ रहे होते हैं। नंदू को देखते ही वो साइकिल रोकते हैं और कहते हैं क्या नंदू अस्पताल के बाहर ही धुआं उड़ा रहे हो।

फिर नंदू बताता है कि उनकी बीवी को ‘औरतों वाली बीमारी’ हो गई है। इसपर अक्षय उनसे कहते हैं कि जितने की एक सिगरेट पीते हो, उतने में भाभी के लिए सैनेट्री पैड आ सकता है जिससे उनको महावारी के समय होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है।

इस ऐड में अजय सिंह पाल ने नंदू की भूमिका निभाई थी। बता दें, साल 2012 में मिनस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने मिनस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के साथ मिलकर एक आदेश दिया था।

इस आदेश के तहत जिस फिल्म में स्मोकिंग सीन को दिखाया जाएगा, उस फिल्म की शुरुआत में एंटी स्मोकिंग ऐड चलाया जाना ज़रूरी होगा। इसी निर्देश के बाद एंटी स्मोकिंग ऐड फिल्मों से पहले चलाए जाने लगे थे।

ये भी पढ़े : आलिया की अपनी सास नीतू कपूर से है काफी अच्छी बॉन्डिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here