सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

0
53
साभार : गूगल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शनिवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले की जांच में जुटी केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है।

एक्टर की मौत 14 जून 2020 को हुई थी। उनका शव मुंबई स्थित घर के पंखे से लटकते हुए मिला था। शुरुआत में तो आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन बाद में मामला हत्या तक पहुंच गया था। इसके बाद मामले की जांच को सीबीआई को दी गई और एक्टर की मौत के लगभग पांच साल बाद जांच एजेंसी ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी।

सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए हैं, जो अब तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी द्वारा आगे की जांच का आदेश दिया जाए। केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी।

सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। सीबीआई को दी गई अपनी निर्णायक चिकित्सा-कानूनी राय में, एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मामले में किए गए जहर देने और गला घोंटने के दावों को खारिज कर दिया था।

सीबीआई ने राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे और एक्टर के मेडिकल रिकॉर्ड एकत्र किए थे। बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में राजपूत के पिता ने आरोप लगाया था कि चक्रवर्ती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके बेटे के पैसे का गबन किया है।

हालांकि चक्रवर्ती ने टेलीविजन साक्षात्कारों में इस आरोप से इनकार किया था। रिया समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स से पूछताछ हुई थी। मामला हाथ में आने के बाद से ही जांच एजेंसी सुसाइड और हत्या, दोनों के एंगल से जांच कर रही थी।

रिया चक्रवर्ती को इस मामले में 27 दिन तक जेल में रहना पड़ा था। सीबीआई से फाइनल रिपोर्ट सामने आने के बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने जारी बयान में बोला कि इस मामले में कई झूठी कहानियां बनाई गईं। इसके बावजूद रिया और उनका परिवार चुप रहकर सब सहता रहा।

Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। पोस्टमॉर्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में किया गया था। सुशांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत किस देश में है मेरा दिल जैसे टीवी शो से की और एकता कपूर के पवित्र रिश्ता में अपनी एक्टिंग के लिए फैंस का दिल जीत लिया।

Showik Chakraborty (@showikk)

एक्टर ने बड़े पर्दे पर कदम रखा और काई पो चे, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, शुद्ध देसी रोमांस, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी!, पीके, केदारनाथ, छिछोरे और दिल बेचारा में नजर आए। अपनी सबसे बड़ी सफलता एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।

ये भी पढ़े : रश्मिका के मजाकिया पोस्ट पर निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने दिया ये जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here