स्वदेशी खेलों का उत्सव: गुरूकुल में परंपरा और प्रतिभा का संगम

0
163

विगत दिवस अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के तत्वाधान में भारत के प्रथम कन्या गुरूकुल महाविद्यालय हाथरस में स्वदेशी व परम्परागत खेलों की एक दिवसीय 15 खेलों की प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इस आयोजन में गुरूकुल की 200 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया।

तलवार बाजी, लाठी चलाने की प्रतियोगिता, लेजिम प्रतियोगिता, मुठ्ठी जम्प, रूमाल झपट्ठा, कोड़ा जमाल खाय, पोशम्पा, रस्सीकूद, खो-खो, गुट्टक, रंगोली, गुब्बारा फुलाने, सुई में धागा डालने, पंजाकुश्ती, और योग आसन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।

कार्यक्रम की शुरूआत बालिकाओं द्वारा शंख बजाकर एवं स्वाति वाचल (मन्त्रोउच्चारण) के साथ हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्रीमती पवित्रा जी आचार्य/प्राचार्य द्वारा की गई। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल ए.के.सक्सेना ने विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण किये।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में आचार्य बृजेश व इंजीनियर केसी शर्मा उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगेन्द्र चैधरी, विमल सक्सेना, राजेश कुमार वर्मा, राकेश गुप्ता तथा ललितेश आर्या एवं करूणा सिंह का बहुत योगदान रहा।

अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल ए.के. सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में परम्परागत खेलों को बढ़ाने की मुहिम जारी है। इसी श्रृंखला हाथरस गुरूकुल महाविद्यालय में कन्याओं के बीच इन खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें गुरूकुल की छात्राओं ने बढ़ चल कर हिस्सा लिया।

प्रदेश में परम्परागत खेलों का दायरा बढ़ाने के लिये जिले-जिले जाकर यूपी नाॅन ओलम्पिक एसोसिएशन की टीम काम कर रही है।

जल्द ही सगठन की ओर से प्रदेश स्तरीय परम्परागत खेलों का आयोजन लखनऊ में किया जायेगा। जिसमें प्रदेश के गुरूकुलों की टीमें भी हिस्सा लेगी। इसके लिये जिले वार टीम तैयार की जा रही है जिससे आयोजन को भव्य रूप दिया जा सकें।

  • रस्सी कूद
  • प्रथम – गुड़िया (अलीगढ)़, द्वितीय – मधु (रामघाट), तृतीय – परी (अलीगढ़)
  • गुब्बारे फुलाना
  • प्रथम – सुहानी (हाथरस), द्वितीय – शिवानी (दरियापुर), तृतीय – दामिनी (अलीगढ़)
  • रंगोली
  • प्रथम – संध्या (महाराष्ट), द्वितीय – महक (बिहार), तृतीय – करूणा (हाथरस)
  • योगा
  • प्रथम – शिंकू (अलीगढ)़, द्वितीय – श्रुर्ति (हाथरस), तृतीय – प्राची (कौड़ियागंज)
  • रूमाल झपट्ठा
  • प्रथम – रीना (कासगंज), द्वितीय – सुहानी (हरदोई), तृतीय – इशिका (अलीगढ़)
  • मुट्ठी जम्प
  • प्रथम – गुनगुन, द्वितीय – पलक (हाथरस) तृतीय – अनन्या (कोलकाता)
  • खो-खो
  • प्रथम – भावना टीम , द्वितीय – दीक्षा टीम
  • गुट्टू
  • प्रथम – रिंकी (संभल), द्वितीय – दीक्षा (रूद्रपुर), तृतीय – रोशनी (हाथरस)
  • पंजाकुश्ती प्रतियोगिता
  • प्रथम – अंशू (अलीगढ़), द्वितीय – अंशिका (हरियाणा), तृतीय – शशि (हिमाचल)
  • नींबू दौड़
  • प्रथम – पूजा (बांदा), द्वितीय – शिवानी (कासगंज), तृतीय – कुश (कोलकाता)
  • सूई धागा
  • प्रथम – शिवानी (कासगंज), द्वितीय – नेहा , तृतीय – हिमानी (मथुरा)
  • कोड़ा जमाल खाय
  • प्रथम – नीतिका (लखीमपुर), अराध्या (नोयडा), द्वितीय – वृन्दा (मथुरा), तृतीय – सौम्या (औरेया)
  • पोशम्पा
  • प्रथम – वर्षा (सासनी), द्वितीय – प्राची (कौड़ियागंज), तृतीय – पूजा (बिहार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here