Census : पहाड़ी राज्यों में पहले, बाकी देश में बाद में होगी शुरुआत

0
215
साभार : गूगल

देश में आगामी जनगणना के लिए भारत सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में जनगणना 6 महीने पहले से शुरू कराई जाएगी।

बर्फबारी से प्रभावित इन राज्यों में जनगणना 1 अक्टूबर 2026 शुरू होगी। इन राज्यों को छोड़कर देश भर में जनगणना की प्रक्रिया 1 एक मार्च 2027 से शुरू होगी। इस बार जनगणना में जाति की गणना को भी शामिल किया जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने अधिसूचना जारी किए जाने से एक दिन पहले रविवार को केंद्रीय गृह सचिव, महापंजीयक और जनगणना आयुक्त तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की थी।

गृह मंत्रालय के अनुसार जनगणना दो चरणों में होगी। पहले चरण में हर घर की आवासीय स्थिति, संपत्ति और सुविधाओं की जानकारी इकट्ठा की जाएगी।

दूसरे चरण में जनसंख्या की गिनती होगी। इस दौरान हर घर में लोगों की संख्या, उनकी उम्र, उनका रोजगार और अन्य सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक जानकारी जुटाई जाएगी। खास बात यह कि इस बार जनगणना वाले अधिकारी लोगों से उनकी जाति भी पूछेंगे। आजाद भारत में यह इस तरह का पहला अवसर होगा।

ये भी पढ़ें : अमित शाह की बीजेपी नेताओं को कड़ी फटकार: ‘असंवेदनशील बयानों से बचें’

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, जनगणना में होगी जाति आधारित गणना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here