सहारा काॅस्मो के प्रशिक्षण शिविर में वितरित किए गए प्रमाण पत्र

0
323

लखनऊ। सहारा काॅस्मो द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सभी तरह की थेरेपी के बारे में बताया और सिखाया गया, जिसमें केमिकल पील, लेजर थेरेपी, हाइड्रा थेरेपी, एंटी एजिंग थेरेपी आदि कई तरह के प्रोसीजर बताए गए।

सहारा हॉस्पिटल के उपक्रम सहारा कास्मो हाउस ऑफ एस्थेटिक के तत्वावधान में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर गत शनिवार को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

मुख्य अतिथि सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान में कॉस्मेटिक जगत में काफी व्यापक विस्तार हो रहा है, इस विधा में लोग अपने सौंदर्य को और बेहतरीन तरीके से निखार सकते हैं। साथ ही इस  क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावना बनी हुई हैं।

ये भी पढ़े : सहारा हॉस्पिटल में हेपेटाइटिस ‘बी’ व ‘सी’ स्क्रीनिंग शिविर में हुई मुफ्त जांच  

सहारा काॅस्मो हाउस ऑफ एस्थेटिक के सीनियर कंसलटेंट एवं एक्सपर्ट इन फेस एस्थेटिक डाक्टर सुमित चौधरी ने बताया कि दस दिवसीय यह प्रशिक्षण कोई भी स्नातक अभ्यर्थी कर सकता है। इससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस उद्देश्य से प्रत्येक माह सहारा काॅस्मो हाउस ऑफ एस्थेटिक में प्रशिक्षण कोर्स का संचालन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here