सहारा हॉस्पिटल में मरीज के पैंक्रियाज के कैंसर की चुनौतीपूर्ण सफल सर्जरी 

0
309

लखनऊ : कई अस्पतालों में संतोषजनक इलाज न मिलने से मायूस एक गंभीर रोगी को गोमतीनगर स्थित सहारा हॉस्पिटल में कारगर इलाज मिला। गैस्ट्रो सर्जन डा. अजय यादव ने उसके गाल ब्लैडर के कैंसर की चुनौतीपूर्ण सर्जरी में सफलता पायी। इस मरीज को किडनी, बीपी और हृदय की बीमारी थी।

बेहतर उपचार मिलने पर मरीज और उसके परिजनों ने डाक्टर और प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रायबरेली निवासी 49 वर्षीय मो. रियाज को ज्वांइनिडस की शिकायत हुई। उन्होंने सहारा हॉस्पिटल के गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर अंकुर गुप्ता को दिखाया। डॉक्टर ने मरीज का अल्ट्रासाउंड, सीटी, एमआरआई और बायोप्सी भी करवाई।

जांच में एक नस में गांठ का पता चला। डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने बताया कि उसे गाल ब्लैडर का कैंसर है, इसका आपरेशन करना होगा। तब मरीज ने फिर सरकारी हॉस्पिटल में और फिर मुम्बई में भी एक हॉस्पिटल में दिखाया, जहां मरीज की गम्भीर हालत के कारण आपरेशन करने से मना कर दिया।

ये भी पढ़े : सहारा हॉस्पिटल में हेपेटाइटिस ‘बी’ व ‘सी’ स्क्रीनिंग शिविर में हुई मुफ्त जांच

फिर मरीज ने सहारा हॉस्पिटल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ. अजय यादव ने परामर्श देते हुए बताया कि मरीज का प्रोटीन लेवल बहुत कम और किडनी, बीपी के साथ हृदय रोग है। ऐसी हालत में उसका आपरेशन करना काफी जोखिम भरा है। इसके बावजूद भी डॉ. अजय यादव ने सर्जरी करने का निर्णय लिया।

लगभग साढ़े आठ घंटे तक चले अपारेशन के बाद सर्जरी में सफलता मिली। कुछ दिनों बाद मरीज को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली और सभी रिपोर्ट सामान्य आयीं।

सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंहजी ने बताया कि हमारे अभिभावक “सहाराश्री” जी ने मरीजों की सुविधा व जटिल से जटिल सर्जरी के इलाज हेतु विश्वस्तरीय हॉस्पिटल निर्मित करवाया है जहां पर अत्याधुनिक उपकरणों, विशेषज्ञों की अनुभवी टीम उचित मूल्य पर निरंतर इलाज उपलब्ध करवा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here