लखनऊ के पृथ्वी वृन्दावन डिवाइन कप ओपेन रैपिड फिडे रेटिंग में चैंपियन

0
252

लखनऊ। वृन्दावन की पावन धरती पर चार दिसम्बर को समाप्त वृन्दावन डिवाइन कप ओपेन रैपिड फिडे रेटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ के युवा खिलाडी पृथ्वी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यांे से आये कुल 482 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें ग्रांड मास्टर, कैंडिडेट मास्टर सहित 08 टाईटल होल्डर खिलाडी भी प्रतिभाग कर रहे थे।

21वीं वरीयता प्राप्त पृथ्वी सिंह ने अपराजित रहते हुए सभी संभावित 9 अंकों में से 8.5 अंकों के साथ शीर्ष वरीय खिलाडियों को पछाडते हुए चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया।

ये भी पढ़ें : यूपी स्टेट अंडर-13 चेस चैंपियनशिप : सान्वी और श्रेयश बने चैंपियन

अंडर-13, 15 एवं 19 आयु वर्ग की स्टेट चैम्पियनशिप जीत चुके पृथ्वी के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उसे आगामी 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक कौशाम्बी में होने जा रही 16वीं उत्तर प्रदेश फिडे रेटिंग सीनियर चेस चैम्पियनशिप में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

यूपी चेस स्पोर्टस एसोसिएशन के महासचिव एके रायजादा ने पृथ्वी एवं उनके अभिभावक मोनिका सिंह एवं आलोक सिंह को पृथ्वी की इस शानदार जीत पर बधाई दी तथा पृथ्वी को इस प्रदर्शन को अग्रिम प्रतियोगिताओं में जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here