चंदौली : मेडल व इनामी राशि पाकर खिल उठे खिलाड़ियों के चेहरे

0
238

चंदौली। मेजर ध्यानचंद के जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली (नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) व चंदौली क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में दो दिवसीय चंदौली खेल महोत्सव का समापन सेंट्रल पब्लिक स्कूल में हुआ।

इसमें कैरम, रस्सी कूद एवं कुश्ती का आयोजन किया गया था जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से 165 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव व विशिष्ट अतिथि टेक्निकल डायरेक्टर डॉ विनय वर्मा, चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष विनीता अग्रहरि, मिस पूर्वांचल रितु खरवार, अमित सिंह, मनीष सिंह ने महोत्सव का शुभारंभ किया था।

ये भी पढ़े : अच्छी फिटनेस के आधार पर ही जीवन में मिल सकते है बेहतर परिणाम 

स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली (नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) के महासचिव व चंदौली क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने बताया कि अंत में अतिथियों ने विभिन्न खेलों के विजेताओं को मेडल-प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया एवं प्रत्येक खेल के प्रत्येक वर्ग के गोल्ड मेडलिस्ट विजेताओं को  500-500 रुपए की इनामी राशि देखकर प्रोत्साहित किया गया।

इसमें से मुख्य रूप से श्रेया पाल, अदिति कुमारी, वर्षा यादव, राधा कुमारी, मोहम्मद इम्तियाज, सचिन कुमार, जीत कुमार, शगुन सिंह, वर्षा यादव, साकिब अहमद, विकास यादव, समृद्धि तिवारी, आंचल यादव, विशाखा सिंह, अंश, अर्चना गुप्ता, आराधना कुमारी, सबनूर, अन्न्पूर्णा, विशाखा पटेल, रोहित प्रजापति, पवन अपने-अपने वर्ग में विजेता रहे।

निर्णायक की भूमिका में प्रताप नारायण चौबे, रोहित यादव, राहिल इमाम, आशुतोष यादव, अजीत कुमार, अमित कुमार, अमन चौहान, हैप्पी सिंह रहे।

डॉ एस एन पाण्डेय व सभासद विकास सिंह, विद्यालय के शिक्षक सपना पाण्डेय, प्रीति गुप्ता, श्रेया कुमारी, अर्जुन पाण्डेय, अशोक कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उपप्रधानाचार्या विधु श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here