लखनऊ: नेशनल पीजी कॉलेज ने अमित सिंह चौहान ट्रॉफी के लिए खेली गयी 23वी चंद्रभान गुप्त मेमोरियल अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का ख़िताब श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज का 7 विकेट से हराकर जीता.
प्रतियोगिता का फाइनल मैच चंद्र भानु गुप्त मैदान पर होना था जो बारिश के चलते मैदान गीला होने के चलते 8-8 ओवर का खेला गया. नेशनल पीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 9 विकेट पर 58 रन बनाए.
प्रखर मिश्र ने 16 व विशाल रावत ने 15 रन बनाए. नेशनल कॉलेज से कप्तान अश्वनी यादव ने 2 ओवर में मात्र 6 रन देकर तीन विकेट लिए. अक्षत बाजपेई को दो व यश राव को एक विकेट मिले.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेशनल पीजी कॉलेज ने 7.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाकर मैच जीत लिया. ध्रुव मिश्रा ने नाबाद 19 रन, यश यस राव ने 12 रन. शुभम चौधरी ने 11 रन का योगदान दिया. श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज से से ध्रुव विपिन ने 16 रन देकर दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : इंडियन आयल फिर बना चैंपियन, पीएसबी को 3-0 गोल से दी मात
ऋषभ सिंह को एक विकेट मिला. ध्रुव मिश्रा मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाले नेशनल पीजी कॉलेज के कप्तान अश्वनी यादव मैन ऑफ द मैच बने.
मुख्य अतिथि कुंवर उज्जवल रमण सिंह, विशिष्ट अतिथि नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ राकेश पाठक, श्रीमती नीलम चौहान, एसपी सिंह चौहान ने पुरस्कार बांटे.