छंगापुर इलेवन ने जीता अवधपुरम टी-10 लीग का खिताब

0
310

लखनऊ। ‘मैन ऑफ द मैच’ इमाम गाजी (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत छंगापुर इलेवन ने अचरामऊ इलेवन को 32 रनों से हराकर अवधपुरम टी-10 लीग का पहला खिताब जीत लिया।

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में छंगापुर इलेवन ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हस्सान (14 गेंदों में 20 रन) और मोहम्मद इस्लाम (7 गेंदों में 14 रन) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 82 रन बनाए।

इस दौरान जियाउल ने 3 ओवर में 19 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। जवाब में उतरी अचरामऊ इलेवन ने इमाम गाजी की कहर ढाती गेंदों के आगे घुटने टेक दिए और उसकी पूरी टीम 8.5 ओवर में मात्र 50 रन पर आउट हो गई। इमाम ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 12 रन देकर 6 विकेट झटके।

उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रूबियान पठान को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार दिया गया। लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी ने चैंपियन टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट लीग का आयोजन होने से गांव की प्रतिभाएं सामने आती हैं जो भविष्य के लिए अच्छी बात है ऐसे टूर्नामेंट को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़े : अवध पुरम T-10 लीग का आगाज, श्रीएसके ने जीता पहला मुकाबला

विशिष्ट अतिथि मोहम्मद जैद ने अवध पुरम टी-10 लीग के आयोजन को एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इससे गांव में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम को आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव आरिफ अली सिद्दीकी और संयोजक अतुल सिंह ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here