सीबीएफसी द्वारा फिल्मों को सर्टिफिकेट देने के नियमों में बदलाव, ये नई कैटगरी जोड़ी गई

0
19
साभार : गूगल

सीबीएफसी ने UA कैटेगरी में तीन नई रेटिंग श्रेणियां जोड़ी गई हैं। इन बदलावों का उद्देश्य माता-पिता को यह फैसला लेने में मदद करना है कि कौन सी फिल्म उनके बच्चों के लिए उपयुक्त है। सीबीएफसी नए अपडेट के तहत U, UA 7+, UA 13+, UA 16+, और A में फिल्मों को सर्टिफिकेट जारी करेगा।

U : इस कैटेगरी की फिल्म सभी उम्र के दर्शक देख सकते हैं। चाहे वे बच्चे हों या बुजुर्ग

UA 7+ : कोई फिल्म इस कैटेगरी में आती है, इसका मतलब है कि 7 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे उस फिल्म को देख सकते हैं। माता-पिता यह फैसला ले सकते हैं कि क्या यह फिल्म उनके छोटे बच्चे देख सकते हैं या नहीं।

UA 13+ : इस कैटेगरी का मतलब है कि ये फिल्में 13 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बच्चे देख सकते हैं। माता पिता की सहमति के साथ

UA 16+ : इस कैटेगरी का सर्टिफिकेट पैरेंट्स या गार्जियन को यह गाइड करेगा कि यह फिल्म उनके 16 साल या उससे ऊपर के बच्चों के लिए सही है या नहीं

A : ​​​​​​​इस कैटेगरी में उन फिल्मों को रखा जाएगा, जो 18 साल या उससे ऊपर की उम्र के लोग देख पाएं

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, सीबीएफसी बोर्ड के सदस्यों का कहना है इस नए अपडेट पर कई सालों से चर्चा चल रही थी। इस नए स्ट्रक्चर से ये पक्का हो पाएगा कि सभी फिल्में एक ही कैटेगरी में नहीं जाएं।

ये भी पढ़े : थ्रोबैक तस्वीरों में गॉर्जियस के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश दिखी रवीना टंडन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here